Linux Operating System Kya Hai

Linux Operating System Kya Hai 


 Linux OS Kya Hai (क्या है )? और Linux Distributions या Version कितने तरह के होते है. यह एक ऐसा Technology है ज सभी Computer & Internet Users के Skills को Improve करने और Computer के प्रति Users के Interest बढ़ने में बहुत मदद कर सकता है| इसका नाम है Linux Technology या Linux Operating System. आप सभी ने Linux के बारे में Internet, Friends के द्वारा जरुर सुना होगा| But शायद ही अपने इसका Use कभी किया हो, ऐसे में आज मैं आप सभी को बताऊंगा. की Linux क्या है और इसका Use कैसे होता है|

What is Linux Operating System/Technology?

Windows 7, WIndows 8, Windows 10 और Mac OS की तरह Linux भी एक Operating System है. जिसे आप Laptop, Desktop में Install कर सकते है और इसका Use कर सकते है. Windows के मुकाबले Linux Operating System High Secureहोता है. यह एक Open Source operating System है, जिसे आप Linux Free Distribution Service के द्वारा मुफ़्त में Download कर सकते है|

नोट: Android भी एक Open Source OS है, क्या इसमें Linux का Kernal Use होता है.

Feature Of Linux Operating System:

Linux को आप अपने अनुसार Use कर सकते है, इसके साथ मन चाहा Program Run करा सकते है|

आप इसको अपने अनुसार से Modify कर सकते है, और Modify की गए OS को कही भी Install कर सकते है|

पुराने से पुराने Computer में Linux Operating System Smoothly Use किया सकता है|

अगर आप Linux Operating System को Use करते है, तो आपको किसी भी तरह के Antivirus Software की जरूरत नहीं है.

अगर अपने PC में Linux Operating System Installed किया है, तो आपको Graphics Card का जरुरत नहीं पड़ेगा|

Download Linux Free Distribution OS:

Linux Free Distribution में बहुत से OS आते है, जिसमे से कुछ Version GUI के साथ मिलता है. और कुछ DOS के साथ मिलता है| अगर आप Linux Operating System में Interested है, तो आप यहाँ से Download कर सकते है. Windows VS DOS Computer | Laptop Buy karte samay Paise kaise bachaye






Linux Operating System का Use क्यों करे?

वैसे तो Linux को User फ्रेंडली OS नहीं कह सकते है. क्योकि इसमें विंडोज़ की तरह Easy Interface नहीं मिलता है. But फिर भी Linux OS में बहुत कुछ ऐसी खाश बात है, जिसके वजह से यह इतना popular है|जैसे की.. अगर आप Linux OS या Linux Server का Use करते है, तो आपको Virus, System Crash, Slow Down, Malware & Costly Maintainance की चिंता करने की जरुरत नहीं है| क्योकि Linux बहुत ही Secure और Less Maintainance वाला Operating System है. इसके साथ यह बिलकुल Free है.

For Example: अगर आप अपने PC में Windows का कोई भी License OS Installed करते है. तो इसके लिए आपको 10,000 से 14,000 रुपये देने पड़ेंगे. उसके बाद Antivirus, Graphics के लिए अलग से पैसे Pay करने पड़ेंगे|

जबकि Linux में ऐसा नहीं है, अगर आप अपने PC में Linux का कोई भी OS Installed करते है. जैसे की Kali, Ubuntu, RedHat, Fedora Etc. तो इसके लिए License के लिए आपको एक भी रुपये Pay करने की जरुरत नहीं है. और ना ही किस Antivirus & Graphics के लिए. यहाँ तक Linux Server भी बिलकुल Free में उपलब्ध होते है, उन्हें कोई भी Download & Install कर सकता है. जैसे की..




Linux OS Install कैसे करे?

Windows OS की तरह भी Linux Operating System को CD/DVD या USB दोनों माध्यम से Install की जा सकता है. But या Windows Installation Process से थोडा सा अलग है| Linux Install करने के लिए कुछ Basic जानकारी, जैसे की. Suppose आप अपने PC में Ubuntu Linux Install करना चाहते है, तो इसके लिए आपको इन सारे Process से गुजरना होगा|

Prepration: CD/DVD या USB Insert करके जैसे ही आप Install Now पर क्लिक करेंगे. सबसे पहला Process Install होगा “Prepration to Install Ubuntu”. इस Process में Check किया जायेगा, की OS के लिए आपके PC में सभी Hardware & Plugin Requirement है या नहीं. अगर है,

तो आप Check करने के बाद Continue पर क्लिक करके आगे बढ़ सकते है. अगर नहीं है, तो आपको पहले इन सभी Requirement को पूरा करना होगा. इसके लिए आपके पास 2 Option है..

अगर आपके PC में Insternet ON है, तो आप Download Update While Installing पर क्लिक करके Download कर सकते है.

अगर Internet ON है, तो आप Install this Third party Software पर क्लिक करके उस Requirement को पूरा करे.

Installation Type: Prepration Process Complete होने के बाद , आपको Screen पर दिए गए. 4 Option में से कोई एक Option Select करना होगा Linux Operating System को Install करने के लिए. Installation Type Process के बाद आपको बस, Location, Keyboard Layout, Username, Password Set करना होगा| उसके बाद आपके PC में Linux Ubuntu OS का Use कर सकते है|

Conclusion:

दोस्तों, इस पोस्ट में Linux Operating System/Technology के बारे में बताया है. उम्मीद है इसमें बताये गए सभी जानकारी आपके लिए महत्वपूर्ण रहे हो और आपको Linux के बारे में अच्छी जानकारी मिला हो| अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो, तो आप इसे Like & Share करना ना भूले. अगर आपके पास इसके बारे में कोई सुझाव या सवाल हो, तो आप हमें comment जरुर करे.

Post a Comment

0Comments